UP : बहराइच में नहीं थम रहा आदमखोर भेड़िए का आतंक , एक रात में दो अलग-अलग जगहों पर किया हमला , 2 बच्चियां घायल
बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी है. भेड़िए ने एक बार फिर दो अलग-अलग गांव में हमला किया। पहला हमला मैकूपूर्वा के गड़रियन पुरवा में 11 साल की बच्ची सुमन पर किया वहीं दूसरा हमला खैरीघाट क्षेत्र के भवानीपुर गांव में 10 साल की बच्ची शिवानी पर किया जिसमें शिवानी घायल हो गई है.
एक बच्ची का इलाज सीएचसी महसी में चल रहा है, जबकि दूसरी बच्ची का इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में चल रहा है.
वन विभाग के द्वारा अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है , 10 सितंबर को ही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से पांचवे भेड़िए को पकड़ा था. पांचवें भेड़िये के पकड़े जाने के बाद भी दो अलग-अलग जगहों पर एक ही रात में हमले से ग्रामीण दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि छठे भेड़िए ने है यह हमला किया है , वन विभाग की तलाशी जारी है.
वन विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि कि अब झुंड का आखिरी भेड़िया, जो लंगड़ा है, वही बचा है। उम्मीद है कि उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जुलाई महीने से अब तक 8 लोगों की जान भेड़िये ले चुके हैं। भेड़ियों के हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल है।