गणेश चतुर्थी 2025 : गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया… आज से धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी का महापर्व, जाने स्थापना की शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी 2025 का शुभारंभ आज से हो गया है. यह महापर्व पूरे देश में श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाएगा। लोग घरों में बप्पा की स्थापना कर भक्ति भाव से पूजा करते हैं और उन्हें उनके प्रिय मोदक का भोग लगाते हैं।
इस पर्व की शुरुआत, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है. इस वर्ष गणेश महोत्सव का पर्व बुधवार, 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी से लेकर शनिवार, 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस 10 दिवसीय गणेश महोत्सव में मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा की पूजा करना अत्यंत शुभ और फलदायी होता है.
वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का शुभारंभ मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को दोपहर 1:53 बजे से हो गई है. वहीं समापन बुधवार, 27 अगस्त की दोपहर 3:43 बजे तक रहेगी. उदिया तिथि के अनुसार, गणेश चतुर्थी का पर्व आज यानी 27 अगस्त को मनाया जाएगा.
गणपति स्थापना की शुभ मुहूर्त :
गणपति स्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. पहला शुभ मुहूर्त बुधवार, 27 अगस्त की सुबह 11:01 बजे से लेकर दोपहर 1:40 बजे तक रहने वाला है. वहीं दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 01:39 बजे से लेकर शाम 6:05 बजे तक रहेगा.