विनेश फोगाट अब लड़ पाएंगी विधानसभा चुनाव , रेलवे से मिली बड़ी राहत , विनेश और बजरंग पूनिया के इस्तीफा को रेलवे ने किया स्वीकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
विनेश फोगाट अब लड़ पाएंगी विधानसभा चुनाव , रेलवे से मिली बड़ी राहत , विनेश और बजरंग पूनिया के इस्तीफा को रेलवे ने किया स्वीकार

नई दिल्ली : विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने अपनी रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद रेलवे ने दोनों पहलवानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसके बाद अब रेलवे ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को बड़ी राहत दे दी है और दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

दरअसल, चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, जब तक विनेश फोगाट का इस्तीफा रेलवे मंजूर नहीं कर लेता और उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) नहीं दे देता है। तब तक वो चुनाव नहीं लड़ सकती हैं। उत्तर रेलवे का कहना है कि कारण बताओ नोटिस सेवा नियमावली का हिस्सा है, क्योंकि रेलवे के रिकॉर्ड में वो अभी भी सरकारी कर्मचारी हैं।

हालांकि, अब बजरंग और विनेश का इस्तीफा स्वीकार हो गया है। और इस्तीफा स्वीकार होने के बाद विनेश के हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है। अब विनेश फोगाट हरियाणा से विधानसभा चुनाव लड़ सकेंगी, उन्हें कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। वहीं बजरंग को राष्ट्रीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment

Read More