विज्ञापन के लिए संपर्क करें

राजस्थान में एक बार फिर से ट्रेन को बेपटरी करने की साज़िश , फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी टकराई , ट्रेक में 2 जगह रखे गए थे सीमेंट के ब्लॉक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान में एक बार फिर से ट्रेन को बेपटरी करने की साज़िश , फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी टकराई , ट्रेक में 2 जगह रखे गए थे सीमेंट के ब्लॉक

अजमेर : अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर बदमाशों ने सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रख दिए। गनीमत रही कि ट्रेन इन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गई और कोई हादसा नहीं हुआ। मामला फुलेरा से अहमदाबाद मार्ग पर रविवार रात का है। यह मालगाड़ी फुलेरा से अहमदाबाद जा रही थी।

दरअसल, सरधना बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच अज्ञात लोगों ने सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक ट्रेक पर रखकर ट्रेन को डीरेल करने का प्रयास किया गया। जिसके बाद ट्रेन का इंजन इस ब्लॉक को तोड़कर आगे निकल गया जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। घटना की रिपोर्ट पास ही के मांगलियावास थाना पुलिस में  (डी.एफ.सी.सी) डेडिकेटेड फ़्राईट कॉरिडोर कार्पोरेशन के रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने दर्ज करवाई। उन्होंने बताया की ट्रेक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है मौके पर पहुंचे तो पाया की ब्लॉक टूटकर पास ही पड़ा हुआ है। आगे जाने पर लगभग 1 किमी के दायरे कि एक और ब्लॉक टूटकर पड़ा हुआ पाया गया था। ट्रैक पर पाए गए दोनों ब्लॉक अलग-अलग ट्रैक पर थे। जो इंजन के टकराने से टूट गए थे।

बता दें कि इससे पहले 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप फेंका गया। इस घटना में इंजन बाइक के कबाड़ से टकरा गया।

23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई थी। हालांकि, बड़ा हादसा होने से टल गया था।

Leave a Comment

Read More